बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शनिवार को ग्राम बलबई पहुंच कर गत दिवस उमरिया मे हुई बस दुर्घटना मे मृत नीलेश सिंह पिता जगतधारी सिंह के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि यह घटना बेहद दुखद थी। सरकार पीडित परिवारो के सांथ है, उनकी हर संभव मदद की जायेगी। इस मौके पर मंत्री सुश्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार हादसे मे मृत लोगों के वारिसो के खाते मे 10-10 लाख रूपये जमा करा दिये गये हैं। इस दौरान उन्होने दुर्घटना मे घायल गिरजा सिंह, अगसिया बाई, ललिता सिंह, भारत सिंह, अर्चना सिंह, सिंघा बाई, सरनाम सिंह से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की।
बस दुर्घटना मे मृतक के परिजनो व घायलों से मिलीं मंत्री सुश्री मीना सिंह
Advertisements
Advertisements