बस टक्कर से युवक की मौत, एक घायल
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर बरही के पास हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम धुर्रू लाल प्रजापति निवासी निवासी पाली बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार धुर्रू लाल प्रजापति शाम करीब 4 बजे अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 54 एमसी 7086 पर ग्राम सिलौड़ी से पाली की ओर जा रहा था। तभी विंध्या से एसईसीएल चपहा कालरी शिफ्ट ले जा रही बस क्रमांक एमपी 65 0227 से उसकी भिड़ंत हो गई। इस घटना मे धुर्रू लाल प्रजापति और उसका सांथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल ही नौरोजाबाद हॉस्पिटल लाया गया, जहां पहुंचते ही धुर्रू लाल की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। इस मामले मे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है।