हुबली। कर्नाटक में हुबली-धारवाड़ बाईपास रोड पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और २० से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा में आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बस चालक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को हुबली के कर्नाटक आयुॢवज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों को आवश्यक उपचार मिलने के बाद अस्पताल छोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कर्नाटक कि हुबली में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इसी के साथ पीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए २-२ लाख रूपये और घायलों को ५० हजार रूपये देने की घोषणा की।
बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, आठ की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Advertisements
Advertisements