बसंत पंचमी पर पूजी गईं विद्या की देवी
उमरिया। बसंत पंचमी का पावन पर्व कल जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की गई। वहीं शिक्षण संस्थानों मे सादगी के सांथ विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। बसंत पंचमी पर सगरा मंदिर और मढ़ीवाह के अलावा जगह-जगह हवन-भण्डारे हुए जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भीड़ भाड़ को देखते हुए मेला स्थलों पर छोटे-छोटे दुकान भी लगाये गये जिनमे ग्रामीणो द्वारा जम कर खरीददारी की गई।
आरसी स्कूल मे हुई सरस्वती पूजा
नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती बड़े गरिमामय तरीके से उत्साह के सांथ मनाई गई। पूजा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत मधुर वंदना एवं भजनो की प्रस्तुती दे देकर प्रांगण मे धार्मिक वातावरण निर्मित कर दिया। कार्यक्रम मे संस्था के संचालक विश्वजीत पाण्डेय, अभिभावक गण, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
चतुर्भुज मे नहीं हुआ मेले का आयोजन
कोरोना को देखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के कारण मानपुर जनपद अंतर्गत सोन नदी के किनारे लगने वाला चतुर्भुज का मेला इस बार नहीं लग सका। उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर भगवान चतुर्भुज का ऐतिहासिक मंदिर है, जहां सैकड़ों वर्षो से मेले का आयोजन होता है। यह मेला 15 दिनो तक चलता है, जिसमे शहडोल और उमरिया जिले के हजारों नागरिक तथा व्यापारी पहुंचते हैं।
बसंत पंचमी पर पूजी गईं विद्या की देवी
Advertisements
Advertisements