बल्ला मुसलमान की गिरफ्तारी पर 5 हजार का ईनाम

बल्ला मुसलमान की गिरफ्तारी पर 5 हजार का ईनाम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वृद्ध से रास्ता रोक कर जबरन पैसे मांगने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत 12 सिंतबर को बल्ला मुसलमान उर्फ मुन्नऊवर पिता अनवर 35 निवासी बाजारपुरा नौरोजाबाद ने पीपल चौक के पास रविशकर कतिया पिता श्यामचरण 61 साल निवासी नईकादफाई का रास्ता रोका और उससे 500 रूपये मांगे। पैसे न देने पर बल्ला फरियादी के सांथ मारपीट पर उतारू हो गया। इसी बीच स्थानीय लोग वहां पहुंच गये, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने बल्ला के विरूद्ध धारा 341, 294, 327, 506 ताहि तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

सर्प दंश से वृद्ध की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी खम्हरिया मे सर्प दंश से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम बुचडू पिता मटरू बैगा 56 निवासी छोटी खम्हरिर्या बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुचडू खेत मे काम कर रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस लोढ़ा अप लाईन पर अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी गोरेलाल पिता स्व. बजरिया यादव निवासी भरौला ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के वार्ड क्रमांक 11 कैम्प के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजाराम पिता गोवर्धन बर्मन 42 निवासी कैम्प उमरिया द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये आरोपी के घर से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

युवती से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नरवार मे एक युवती के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस आरती पिता सौखीलाल यादव 20 निवासी नरवार के सांथ नान बाई पिता मुरली यादव एवंमुरली यादव दोनो निवासी ग्राम नरवार द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *