बांधवभूमि, तपस गुप्ता
जनपद क्षेत्र अंतर्गत शहडोल मार्ग पर ग्राम बरहाई के पास हुए सड़क हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रीत सिंह एवं प्रमीत सिंह पिता फते सिंह तथा हरिंदर कौर पति फते सिंह निवासी शहडोल मारूति ब्रीजा पर जबलपुर से अपने शहर की ओर आ रहे थे। तभी ग्राम बरहाई के पास एक बल्कर ने बड़ी ही लापरवाही से उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह भिड़ंत इतनी भयंकर थी की कार के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना मे तीनो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद बल्कर का ड्राईवर वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। सभी घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सड़क के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सड़क बैठ गई है और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है। जिसकी वजह से यहां पर आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। मंगलवार को बल्कर और कार की भिड़तं भी इसी का नतीजा है।
ठेकेदार के रसूख के सामने बौने अधिकारी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 का निर्माण वर्षो पूर्व शुरू हुआ था। कार्य की मंथर गति को देखते हुए आने वाले कई साल तक इसका पूरा होना मुश्किल ही दिखाई पड़ता है। गुणवत्ता की हालत यह है कि अभी सड़क का लोकार्पण भी नहीं हुआ है कि इसका जगह-जगह दरकना शुरू हो गया है। आश्चर्य है कि संभाग भर के दर्जनो अधिकारी रोजाना इस मार्ग से आवागमन करते हैं, पर किसी की हिम्मत इस घोटाले के विरूद्ध मुंह खोलने की नहीं हो रही है। यह ठेकेदार के रसूख को दर्शाता है।
ट्रक की ठोकर से बाइक चालक गंभीर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताला मार्ग पर धमोखर बेरियर के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद माटरसाईकिल सवार उमेश पिता लालजी पाल 30 निवासी पटेहरा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा इस मामले मे कार्यवाही की जा रही है।