गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान गई जान
बलिया। बलिया के जिला अस्पताल में 2 दिनों में 34 लोगों की मौत हुई है। इनमें ज्यादातर उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन और डायरिया के मरीज हैं। सीएमएस के मुताबिक, तेज गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आम दिनों में यहां हर दिन मरने वालों की संख्या 10 से कम ही रहती है। जिले में टेम्प्रेचर भी 43 डिग्री बना हुआ है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह का कहना है, जिला अस्पताल में 15 जून को 23 मौतें हुई थीं। वहीं, 16 जून को 11 मौतें हुई थीं। ये लोग जब अस्पताल लाए गए थे, तो सभी की हालत गंभीर थी। जिनका इलाज किया जा रहा था। मरने वाले अधिकतर लोग 50-60 साल के बीच में थे।
सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल
सीएमएस का कहना है, कि इस समय अस्पताल में डायरिया और लू के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल हैं। 1 हफ्ते में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। अस्पताल में सभी मरीजों को समय पर इलाज दिया जा रहा है। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में गर्मी से राहत के लिए पंखे, कूलर और एसी की व्यवस्था गई है। डॉक्टरों, पैरा मेडिकल की टीम तैनात है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं।
बलिया के जिला अस्पताल में 2 दिन में 34 मौतें
Advertisements
Advertisements