बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहड़ोल जिले के अमलाई से एक दिलचस्प मामला सामने आया है वहां शादी वाले दिन एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई, इसकी जानकारी होने पर सीधी से आई बिन शादी बरात बैरंग ही लौट गई।कहा जाता है कि शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए जी हां सही बात है कुछ इसी से मिलता जुलता वाकया शहड़ोल जिले के अमलाई थानां क्षेत्र में पेश आया जहां सीधी जिले से एक शख्स अपनी बारात लेकर शादी करने अमलाई आया मगर मामला उल्टा ही हो गया दूल्हा जयमाला लिए इंतजार ही करता रहा और दुल्हन ऐन मौके पर फरार हो गई। देखते ही देखते खुशी गम में तब्दील हो गई, मामले की शिकायत वर वधु पक्ष के लोगो ने अमलाई थाने में कई है। वही वधु पक्ष की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सीधी जिले के रहने वाले एक शख्स की शादी अमलाई में रहने वाली एक लड़की से हाल ही में तय हुई थी सारी बातें तय होने के बाद लड़की के घर अमलाई में शादी होने की बात तय हुई, लड़का अपने परिजनों के साथ तय तारीख पर सीधी से बारात लेकर पहुंच गया, सारे रश्म पूरे होने के बाद बारात जनवास से निलकी और जब दुल्हन के घर पहुची तो यूनके हॉ उड़ गए , शादी वाले दिन शादी के पहले ही लड़की के पास कोई फोन आया उसके बाद लड़की गायब हो गई, यह बात जैसे से वॉर और वधु पक्ष के लोगो को लगी , उनके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई हो, समय बीतने के साथ लड़की को खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं लगा फिर तो वर पक्ष को शंका हो गई और फिर खुलासा हुआ कि लड़की कही भाग गई है। ये जानकारी होते ही वहां हड़कंप मच गया वधू पक्ष के साथ ही वर पक्ष भी समझ नहीं पा रहा था कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए फिर इस बात की सूचना लड़की के परिवार वालों ने अमलाई पुलिस थाने को दी, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । वही वर पक्ष के लोगो ने भी मामले की सूचना पुलिस को देकर बरात वापस सीधी लौट गई ये मामला खासा सुर्खियों में बना हुआ है।वही इस पुरे मामले अमलाई थानां प्राभारी ओमेश्वर ठाकरे का कहना है कि मामले की शिकायत पर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वही लड़के पक्ष के लोगो ने भी मामले की सूचना दी है। आगे की कार्यवाही जारी है।
बरात पहुंचते ही घर से प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
Advertisements
Advertisements