बरही मे भी ‘लेडी गैंग’ ने की थी चोरी की कोशिश

बरही मे भी ‘लेडी गैंग’ ने की थी चोरी की कोशिश
नगर के सराफा दुकान मे हुई वारदात मामले मे खुलासा, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, उमरिया।
बीती 21 जुलाई को शहर के एक सराफा दुकान मे ज्वैलरी का बॉक्स उड़ा कर रफू चक्कर हुई लेडी लुटेरी गैंग ने इससे पहले कटनी जिले के बरही मे दो दुकानो पर चोरी की कोशिश की थी पर वे सफल नहीं हो सकीं। इस बात का खुलासा मामले की जांच मे जुटी थाना कोतवाली पुलिस ने की है। बताया गया है कि महिलाओं ने 15 जुलाई को बरही स्थित संतोष सोनी तथा ताम्रकार ज्वेलर्स की दुकान मे ठीक उमरिया की तरह दुकानदार की नजर बचा कर ज्वेलरी छिपा ली थी परंतु दोनो जगह उनकी धोखाधड़ी पकड़ी गई। पकड़े जाने के बाद दुकानदारों ने उन्हे खरी-खोटी सुना कर सामान तो वापस ले लिया परंतु महिला होने के कारण पुलिस मे इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि लेडी गैंग शातिर और आदतन अपराधी हैं, संभव है कि इसने कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया हो। बहरहाल घटना के दो दिनो बाद सराफा व्यवसायी धीरज सोनी की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
क्या है मामला
थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बांधवभूमि को बताया कि विगत 21 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे धीरज सोनी पिता स्व. रामकुमार सोनी नगर के खलेसर रोड मे अपने ज्वेलरी की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी दो महिलायें आईं और उन्हे कुछ सामान दिखाने के लिये कहा। श्री सोनी उन्हे आभूषण दिखा ही रहे थे कि दो महिलायें और एक युवती भी वहां पहुंच गई।
महिलाओं ने बातचीत के दौरान दुकानदार का ध्यान बंटा कर एक टॉप्स का पूरा बॉक्स ही सरका लिया फिर धीरे से उसे युवती को थमाया, जिसने उसे अपने झोले मे रख लिया। थोड़ी देर मे दो महिलायें रवाना हुई फिर बची दो महिलायें और युवती भी चली गई।
दो दिन बाद हुई जानकारी
फरियादी धीरज सोनी ने बताया कि पहले तो उन्हे चोरी का अनुमान नहीं हुआ। इसी बीच परिवार मे गमी हो गई। 23 जुलाई को जब वे दुकान का सामान मिला रहे थे, इसी दौरान उन्हे एक पूरा बॉक्स ही गायब मिला। यहां-वहां ढूंढने पर जब बॉक्स का पता नहीं चला तो उन्होने सीसी टीवी से इसकी पड़ताल की। जिसमे जानकारी हुई कि उन शातिर महिलाओं ने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक बॉक्स मे कुल 12 टॉप्स थे, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रूपये है।
सीसी टीवी फुटेज से दिखा चेहरा
गनीमत यह रही कि दुकान मे सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसकी वजह से इस घटना की तहकीकात मे काफी मदद मिल सकती है। फुटेज मे न सिर्फ लुटेरी गैंग की गतिविधियां और चोरी का तरीका दिख रहा है, बल्कि उनका चेहरा भी साफ तौर पर उजागर हो गया है। टीआई श्री मरावी ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *