जिला प्रभारी सचिव ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रोहनियां मे बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 14 लाख 99 हजार रूपये की लागत से किया जा रहा है। तालाब का कैचमेंट एरिया 120 हे. है तथा तालाब की जलधारा क्षमता 15 हजार घनमीटर है। तालाब का निर्माण किलहा कबरा नाले पर किया जा रहा है। प्रमुख सचिव खनिज सुखबीर ंिसंह ने निरीक्षण के पश्चात तालाब की पडल भरानें तथा निर्माण के दौरान नियमित मॉनीटरिंग करनें के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले मे बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का कार्य बरसात के पूर्व करा लिया जाए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत मे 26 अमृत सरोवर बनानें की योजना है, इनमें से 12 अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आरएस धुर्वे, सीईओ जनपद मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एसडीओ इनावती तथा उपयंत्री सोनी उपस्थित रहे।
भवन की करायें मरम्मत
प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोहनियां मे स्कूल परिसर मे संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र मे कोई भी बच्चा उपस्थित नही पाया गया। ऑगनाबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका उपस्थित पाई गई। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि केंद्र मे 55 बच्चे दर्ज है जिसमें से 30 बच्चे उपस्थित थे। ऑगनबाड़ी केन्द्र की रसोई का निरीक्षण करनें पर पाया गया कि नाश्ता एवं भोजन का निर्माण नही किया गया है। जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रमुख सचिव ने ऑगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत करानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा को दिए।
दल बनाकर करें जांच
प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव खनिज एवं जिला प्रभारी सचिव ने आकांक्षी विकास खण्डों मे विकास के पैरामीटरों की विस्तार से समीक्षा की, आपने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, उनकी चेकिंग तथा उपचार के गैप का दल बनाकर जांच की जाय, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के गैप के कारण, नियमित जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, संस्थागत प्रसव मे अन्तर का पता लगाकर उन्हें दूर करना होगा, बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण की विशेष रूप से समीक्षा की जाय, स्कूल शिक्षा विभाग मे शालाओ में पेयजल, शौचालय तथा विजली की व्यवस्था विशेष कर कन्या विद्यालयों में शौचालयों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय, युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिलाया जाय, उन्होने प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना तथा डीडीवाय योजना की जानकारी ली, 683 युवाओं का नियोजन कंपनियों में हुआ है। आईटीआई में हैवी मशीन रिपेयरिंग, हास्पिटलिटी, होटल से संबंधित टेड शुरू कराने की पहल की जाये। परिवर्तन के लिए उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग होना चाहिए, विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्ता युक्त पढाई, विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर मे सुधार आना चाहिए। आपने छात्रावासों एवं आश्रमों में शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बरसात के पूर्व करायें तालाब का निर्माण
Advertisements
Advertisements