जनपद के दूरस्थ ग्राम पहुंची सुश्री मीना सिंह, सुनी लोगों की जनसमस्या
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह कल जनपद के दूरस्थ ग्राम अमरपुर पहुंची। इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज के दर्शन किये तत्पश्चात बरगद के पेड़ तले चौपाल लगा कर लोगों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देश प्रदान किये। चौपाल मे रामलाल गौतम, इंद्रभान तिवारी, विमल शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, बल्लू पांडे, मौजी लाल चौधरी, रामनयन मिश्रा, केशव गुप्ता, श्रीमती चंद्र कली सिंह, सुनील गौतम, राकेश शर्मा, बब्लेश विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, अनिल ताम्रकार, ओम प्रकाश जायसवाल, राजबहादुर सिंह, दयाराम पटेल, रामपाल नापित, प्रकाशचंद्र द्विवेदी, राजकुमार, मोलई प्रसाद वर्मा, जुगल किशोर मिश्रा, सोमचंद रजक, गोकरन लोनी, नीरज सिंह, सचिन सिंह, रामप्रसाद विश्वकर्मा, जेई विद्युत श्री विश्वकर्मा, रेंजर श्री जोशी, थाना प्रभारी श्री मरावी सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।