बनबेई शेरनी की हत्या का चौथा आरोपी गिरफ्तार
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे गत मांह मारी गई बनबेई शेरनी के शिकार मे शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम कल्याण बैगा बताया गया है। जिसके कब्जे से हत्या मे प्रायुक्त जीआई तार, खूंटी तथा एक नग नाखून बरामद हुआ है। पार्क के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम ने बताया है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बांसा ग्राम के समीप गत 29 अगस्त को कुएं मे इस बाघिन का शव पाया गया था। जांच मे बाघिन की हत्या कर शव कुएं मे फेंकने की पुष्टि हुई थी। इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही दबोच लिया गया है।
बनबेई शेरनी की हत्या का चौथा आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements