बदमाश तत्वों की ली जा रही खोज खबर

बदमाश तत्वों की ली जा रही खोज खबर
पुलिस ने नौरोजाबाद मे की काम्बिंग गश्त
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसर नगर मे काम्बिंग गस्त एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व मे की गई। इस मौके पर स्थानीय रेलवे स्टेशन, पीपल चौक, बस स्टैंड, 5 नंबर, मुंडी खोली सहित विभिन्न वार्डो मे पुलिस बल ने आने जाने वालों को रोक कर चेकिंग की। इसका उद्देश्य आगामी दीपावली त्यौहार पर क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखना है। इस दौरान पुलिस विशेष तौर पर निगरानी गुंडा, बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक लोगों की खोज खबर भी ले रही है। गश्त के दौरान पुलिस ने 15 निगरानीशुदा और 25 गुंडा, बदमाश तत्वों को आपराधिक व असामाजिक गतिवधियों से दूर रहने की हिदायत दी। कॉम्बिंग गश्त मे सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक केसेलाल, बेअंत सिंह, रतन टंडेकर, कनक पांडेय, रनवीर सिंह, बसंत सिंह परास्ते, धर्मेंद्र सिंह मरकाम, मयंत सिंह राने, नगर सुरक्षा समिति के हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, महेंद्र तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *