बदमाशों ने शटर खोल कर दुकान मे लगाई आग
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा गांव मे शरारती तत्वों द्वारा एक दुकान का शटर खोल कर आग लगाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने गांव के हनुमान मोहल्ला स्थित रामनिवास विश्वकर्मा की दुकान का शटर सब्बल से उठाया, फिर डीजल डाल कर उसमे आग लगा दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलते देखी तो इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जिसके बाद गांव वालों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। काफी देर बाद आग पर काबू तो पा लिया गया परंतु तब तक अंदर रखा अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। रामनिवास ने बताया कि आग से किराना, हार्डवेयर और जनरल स्टोर का लगभग 8 लाख रूपये का सामान तथा काउंटर में रखे करीब 80 हजार रूपये जल कर राख हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने आ कर हालात का जायजा लिया। इस मामले मे आगे की कार्यवाही की जा रही है।