निकाय चुनाव: नामवापसी के बाद पाली के 15 वार्डो मे 71 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
पार्षद बनने मैदान मे उतरीं पूर्व विधायक और निर्वतमान नगर पालिका अध्यक्ष
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की नई परिषद के गठन हेतु जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत नामवापसी के दौरान 84 प्रत्याशियों मे से 13 ने गुरूवार को अपने नाम वापिस ले लिया। जिसके बाद 15 वार्डो मे शेष बचे 71 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया गया। इसके सांथ ही वार्डो मे चुनाव प्रचार का शोर शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षदों के चुनाव हेतु 27 सितंबर को मतदान कराया जाना है। इस तरह से प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार और जनसंपर्क हेतु 10 दिन हैं। 25 सितंबर को ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लग जायेगा। मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा 30 सितंबर को होगी।
इन्होनें वापिस लिये परचे
नाम वापसी के दौरान वार्ड नंबर 2 से नरेश, रोहणी प्रसाद, कामनी, साधना, शरद कुमार, वार्ड नंबर 3 से बालाकृष्ण, वार्ड नंबर 6 से मालती देवी, वार्ड नंबर 8 से अब्दुल सलाम, वार्ड नंबर 10 से कृष्णकुमार वंशकार, मनीष कुमार, वार्ड नंबर 11 से रानी यादव, वार्ड नंबर 13 मनु तिवारी, वार्ड नंबर 15 पार्वती ने अपना दावा वापस ले लिया।
पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि नगर सरकार के अध्यक्ष का पद अजजा वर्ग के लिये आरक्षित है। गत चुनावों के विपरीत इस बार इसका निर्वाचन सीधे जनता से न हो कर पार्षदों द्वारा किया जायेगा। लिहाजा कई बड़े चेहरे भी पार्षद बनने के लिये मैदान मे उतर गये हैं। इनमे से भाजपा की टिकट पर पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला प्रधान वार्ड नंबर 14 से उम्मीदवार हैं। जबकि टिकट न मिलने के बावजूद निवर्तमान नपाध्यक्ष तथा भाजपा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल वार्ड नंबर 5 व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदामा विश्वकर्मा वार्ड नंबर 8 से बागी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं।
ईवीएम की एफएलसी आज से
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाली के आम निर्वाचन 2022 संपन्न कराए जाने हेतु जिले मे उपलब्ध ईवीएम की एफएलसी से 10 बाक्स सीयू एवं 10 बाक्स की बीयू के रेण्डम आधार पर सेलेक्ट कराकर इनकी एफएलसी आज 16 सितंबर से 19 सितंबर तक कलेक्ट्रेट स्थित तहसील सभागार मे की जाएगी। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से इस मौके पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई हैं ।
बड़े चेहरों ने लगाया छोटा दांव
Advertisements
Advertisements