बड़ी लूट की तैयारी मे थे बदमाश

बड़ी लूट की तैयारी मे थे बदमाश
मानपुर पुलिस ने घेराबंदी कर धर-दबोचा, तत्परता से टली वारदात
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते 5 बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा है। हलांकि इनका मास्टरमाईण्ड अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे कामयाब हो गया। बताया गया है कि 6 आरोपी सिगुड़ी तिराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास कटार, डंडा, लोहे की राड, चाकू आदि लेकर बैठे हुए थे। इनकी आपस मे मंत्रणा चल ही रही थी कि किसी ने उनकी पूरी बात सुन कर थाने मेे सूचना दे दी। मुखबिर से जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहंच कर इलाके की घेराबंदी की, और 6 मे से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता से एक वारदात होते-होते रह गई।
हत्या का भी था इरादा
थाना प्रभारी मानपुर वर्षा पटेल ने बताया कि कल 21 मार्च 2021 को शाम करीब 6 बजे आरोपी विवेक पाण्डेय उर्फ विक्की निवासी ग्राम बिजौरी, सुखेन्द्र बैगा, रामप्रकाश बैगा, पवन बैगा, सूरज बैगा एवं संदीप बैगा सभी निवासी शिवघाट मोहल्ला मानपुर किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे। इनका मास्टर माईण्ड विवेक पाण्डेय बताया गया है। जो इनसे यह कह रहा था कि लूट के दौरान यदि कोई भी बीच मे आया तो उसे निपटा देना है। यह सूचना मिलते ही सउनि फर्नीनण्ड टोप्पो, रसिया साकेत, राजेन्द्र तिवारी, रामबकस कोल, आरक्षक विनय साहू, आदर्श सिंह बघेल, विनोद मार्को की टीम को मौके पर रवाना किया गया।
चकमा दे कर भागा मास्टर माइण्ड
धर-पकड़ के दौरान विवेक पाण्डेय पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल हो गया। जबकि शेष सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों मे से एक संदीप बैगा 17 वर्ष नाबालिग है, जिसे नियमानुसार अलग रखा गया है। पकड़े गये आरोपियों ने लूट व हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली है। बदमाशों के विरूद्ध धारा 399, 402, भादवि, 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
खुल सकते हैं कई राज
आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हांसिल की है। जानकारों मानना है कि पकड़े गये आरोपियों का दुस्साहस देख कर लगता है कि उनके द्वारा इससे पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया हो सकता है। यदि तरीके से पूंछतांछ और जांच हो जाय तो पुलिस को काफी अहम जानकारियां भी मिल सकती है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनो के दौरान शहर और आसपास क्षेत्रों मे कई चोरियों, लूट और डकैती की घटनायें हुई हैं, जिनका सुराग आज तक नहीं मिल सका है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *