बटन चालू करते ही चिपका युवक, मौत
उमरिया। जिले के नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छोटी मोहनी हर्रा टोला मे बिजली की करंट से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम ठाकुरदीन पिता गोपाल महार 35 बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर युवक अपने घर की बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जैसे ही ठाकुरदाीन ने बटन चालू किया, वहीं पर चिपका रह गया। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
बटन चालू करते ही चिपका युवक, मौत
Advertisements
Advertisements