मंत्री को लिफाफे में रख वापस करते हुए कहा- मजाक ना उड़ाएं, दूसरे काम में करें उपयोग
गुना। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पास किए गए अनुपूरक बजट में आदिवासी समाज के लिए मात्र 400 रुपए के प्रावधान को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी है। बुधवार को गुना के बीनागंज के माता शबरी आश्रम पर पहुंचे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को समुदाय ने 400 रुपए नकद देकर विरोध जताया। जयस संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंत्री को ये रुपए सौंपे। हालांकि इसे बाद मंत्री ने कहा कि पढ़ने में कोई गलतफहमी हुई है। ये 400 रुपए नहीं, बल्कि 400 करोड़ रुपए हैं। पंचायत मंत्री बुधवार को महेंद्र सिंह सिसोदिया बीनागंज में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान वह माता शबरी आश्रम में दर्शन करने के लिए गए। दर्शन कर जब वह वापस लौटे, तो आदिवासी समुदाय के नेता वहां पहुंच गए। जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण भील ने उन्हें पत्र सौंपा। साथ ही, 400 रुपए नकद भी दिए। पत्र में कहा गया कि “सरकार ने आदिवासियों के उत्थान के लिए अनुपूरक बजट में 400 रुपए का प्रावधान किया है। यह समाज का अपमान है। ये रुपए आपको वापस किए जा रहे हैं। इन रुपयों को अन्य कार्य मे इस्तेमाल किया जाए। हालांकि, इस दौरान पंचायत मंत्री यह कहते नजर आए कि पढ़ने में गलती हो रही है, 400 रुपए नहीं, बल्कि 400 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
Advertisements
Advertisements