बच्चों से भरी नाव डूबी, 32 से छात्रों में 20 निकाले गए, 10 लापता

बच्चों से भरी नाव डूबी, 32 से छात्रों में 20 निकाले गए, 10 लापता

बांधवभूमि न्यूज

संक्षिप्त

बिहार, पटना
बिहार के स्कूलों में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य किए जाने के बाद लोग नदी की खतरनाक धाराओं के बीच भी बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। करीब 32 बच्चों को ले जा रही नाव गुरुवार सुबह डूब गई। दर्जनभर बच्चे लापता हैं।

विस्तृत
मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बागमती नदी में छात्रों से भरी नाव डूब गई। इसमें करीब 32 छात्र सवार थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। करीब एक दर्जन बच्चों की तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

सीएम नीतीश ने दिया जांच का निर्देश
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएम को इस मामले को देखने स्तर से जांच करने के लिए कहा गया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।

स्कूल जा रहे थे बच्चे
नाव पर बैठकर स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 32 बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 20 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब 10 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *