बच्चों से अभद्रता करते हैं गुलजारी मास्साब
कौडिय़ा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्रों, अभिभावकों ने की डीईओ से शिकायत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा-22 मे संचालित हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय मे भारी अव्यवस्था और मनामानी की शिकायत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल मे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। हालत यह है कि इसी महीने त्रैमासिक परीक्षायें होने वाली हैं, परंतु अभी तक 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को रासायन शास्त्र का एक अध्याय भी पढ़ाया नहीं गया है। यही हाल विज्ञान और गणित समूंह के छात्रों का है। नागरिकों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा नियमित क्लास नहीं ली जाती हैं। सर केवल उन्ही बच्चों को पढ़ाते हैं, जो उनसे ट्यूशन लेते हैं। बताया गया है कि गणित और विज्ञान के लिये गुलजारी लाल साहू को अतिथि शिक्षक के रूप मे पदस्थ किया गया है, लेकिन वे अपना काम नहीं करते। छात्र-छात्राओं ने बताया कि गुलजारी मास्साब बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से व्याख्यान देते हैं। इस दौरान उनकी भाषा अशोभनीय होती है, जिसे सुन कर वे शर्म से गड़ जाते हैं।
जर्जर शौचालय, गंदगी का आलम
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाला मे सुरक्षित शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे बच्चियों को आये दिन शमिन्दगी झेलनी पड़ती है। महीनो तक परिसर की सफाई नहीं होती। जिससे चारों ओर गंदगी का आलम बना रहता है। इतना ही नहीं स्कूल मे कुछ छात्र खुलेआम अनुशासनहीनता और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। जिन्हे रोकने वाला कोई नहीं है।
प्राचार्य को भी की गई शिकायत
अभिभावकों ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही, छात्रों की आवारागर्दी तथा अव्यवस्थाओं के चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह पिछड़ गई है। जिसका असर उनके रिजल्ट पर पड़ सकता है। इसकी शिकायत शासकीय उमावि की कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिंह से भी की गई, परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अभिभावकों ने डीईओ से स्कूल मे व्याप्त अव्यवस्था को तत्काल सुधारने तथा बेलगाम शिक्षकों व छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ताकि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।