बच्चों संग कलेक्टर ने खेली रस्सीकूद
प्राथमिक शाला करकेली मे आयोजित हुआ एफएलएन मेला, अधिकारियों ने की शिरकत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गत दिवस जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला नदी टोला मे बच्चों के सांथ रस्सी कूद खेल मे हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होने स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा की तथा भविष्य को सफल बनाने का मंत्र दिया। गौरतलब है कि जनपद की सभी प्राथमिक शालाओं मे एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय के नदी टोला स्थित शाला का कार्यक्रम कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की विशेष उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीपीसी सुशील मिश्रा, बीआरसीसी करकेली विनय चतुर्वेदी, डाईट फैकल्टी बृजेश शर्मा, एपीसी केजी भट्ट, बीएसी, छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चों मे उत्साह का संचार हुआ। सांथ ही उनके अभिभावक तथा संस्था के अधिकारी, कर्मचारी भी बेहद प्रसन्न हुए। एफएलएन मेले मे शारीरिक, बौद्धिक तथा भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित स्टाल लगाये गये, जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात आयोजित गतिविधियों मे भाग लेकर मेले को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम मे अभिभावकों के बीच कुर्सी दौड हुई। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
स्थाई रहती है खेल के सांथ मिली जानकारी: एसडीएम
मानपुर के सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे एफएलएन मेले का आयोजन एसडीएम कमलेश पुरी के आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों रूचि कर बना कर बच्चों को उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकती है। खेल के माध्यम से तथा विभिन्न तरीकों से माडल बनाकर विद्यार्थियों को दी जाने वाली जानकारी चिर स्थाई हो जाती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा खेल गतिविधियों से जोडकर शिक्षा के विभिन्न माडल उपयोग किये गये। वहीं विद्यार्थियो ने अभिभावकों की उपस्थिति मे अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम मे शिक्षा के प्रति जागरूक तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मेले मे शाला के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।
हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा सम्पन्न
जिले मे शुक्रवार को हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा 53 केन्द्रों में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों मे पहुंच कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी कड़ी मे जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एमएस गौर व एपीसी विनीत कुमार केवी ने परीक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल बसकुटा, किरनताल, शासकीय उमावि बन्नौदा, शासकीय उमावि मॉडल पाली, शासकीय उमावि उत्कृष्ट पाली व शासकीय उमावि कन्या पाली का निरीक्षण किया। सहायक संचालक (शिक्षा) आरएस मरावी, एडीपीसी. रमसा, बीएसमरावी ने परीक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल पनपथा, शासकीय उमावि अमरपुर तथा शासकीय हाईस्कूल मुगवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षायें शांति पूर्वक एवं सुचारू रूप से संचालित होना पायी गयी। संस्कृत विषय की परीक्षा मे 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार जिले मे हाईस्कूल के कुल 8112 परीक्षार्र्थी दर्ज हैं, जिनमे से 7930 ने परीक्षा दी। किसी भी परीक्षा केन्द्र मे नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मंडल के निर्देशानुसार उचित एवं व्यवस्थित पायी गयी। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केन्द्र तथा आसपास क्षेत्र मे 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाहरी भीड़ एवं असमाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं रहा।