बच्चों को ले जा रहा ऑटो पल्टा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मंगठार कालोनी के समीप स्कूल बच्चों को ला रहा आटो पलट गया। इस घटना मे एक छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। मामले के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आटो क्रमांक एमपी 18 आर 4211 रोज की तरह कल भी पाली प्रोजेक्ट स्थित सेंट जोसेफ स्कूल से छात्रों को लेकर रवाना हुआ था। रास्ते मे शापिंग सेंटर के मोड़ पर अचानक आटो अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे मे कई बच्चों को चोट लगी है, जिनमे से एक छात्र ज्यादा जख्मी हो गया। घटना के बाद घायलों का मंगठार अस्पताल मे उपचार कराने के बाद छुट्टी दे दी गई।
सर्पदंश से महिला की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर मे सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत शांम करीब 5 बजे पार्वती पति सोहन नामदेव 70 निवासी ग्राम मानपुर को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे समुदायिक स्वास्थ केंद्र मानपुर ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम झिरहोल मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस छोटी बाई पति स्व कंधई यादव 65 निवासी ग्राम झिरहोल के सांथ रामचरण ऊर्फ मुन्ना यादव, सीता यादव एवं ओमप्रकाश यादव सभी निवासी ग्राम झिरहोल द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत खैरा डामर के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि अजीत कुमार पिता स्व. अपधराज पटेल ग्राम नवगाव सायकल से कही जा रहा था। जैसे ही वह डामर प्लाट के सामने खैरा के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बल्कर ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी19 एचए 3844 के चालक के खिलाफ धारा 279 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चितराव मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राममोल पिता झल्ला प्रसाद यादव 40 निवासी चितराव के सांथ स्थानीय निवासी संतशरण पिता हरीलाल पटेल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।