बच्चों को बताये यातायात नियम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के यातायात विभाग द्वारा बच्चों को नियमो के प्रति जागरूक करने के लिये लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सूबेदार शरद श्रीवास्तव तथा विभागीय अमले ने स्थानीय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सिल्वर डील स्कूल उमरिया एवं सेंट जोसेफ स्कूल पाली सहित अन्य विद्यालयों मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद व निबंध प्रतियोगितायों का आयोजन कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कराया। चार विधाओं मे हुई इन प्रतियोगिताओं मे 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि इन कार्यक्रमो का उद्देश्य बचपन से ही बच्चों मे यातायात नियमो के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना है। जिससे आगे जा कर वे अपने अभिभावकों और समाज को इसके लिये प्रेरित कर सकें। प्रतियोगिता की प्रत्येक विधा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुलिस विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।
बच्चों को बताये यातायात नियम
Advertisements
Advertisements