बच्चों को दी सायबर अपराधों से बचने की जानकारी

बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन, श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के नेतृत्व मे महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, उनकी टीम तथा साइबर सेल उमरिया द्वारा रॉबर्टसन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मे जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइबर अपराध तथा गुड टच व बैड टच के बारे मे विशेष जानकारी दी गई। सायबर सेल के संदीप सिंह ने कक्षा 8 से 12वीं के बालक, बालिकाओं को बढ़ते अपराध और उनसे सतर्कता व बचाव के टिप्स दिये। आपरेशन एहसास के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बालक-बालिकाओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी ने कहा कि किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने इसके अंतर को समझा जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बढ़ते हुए अपराधों के प्रति जागरूक व सतर्क करना है ताकि इनमे कमी लायी जा सके। कार्यक्रम मे महिला थाने का स्टाफ, आरसी पब्लिक स्कूल के कर्मचारी तथा बच्चे उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *