बच्चों को दी गुड टच-बेड टच की जानकारी
जिला महिला पुलिस ने लालपुर मे आयोजित किया कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
जिला महिला पुलिस द्वारा कम उम्र के बालक-बालिकाओं को आपराधिक गतिविधियों की जानकारी, बचाव और इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के लालपुर आगनबाड़ी केन्द्र मे एक शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को गुड टच, बेड टच आदि की जानकारी दी गई। महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन तथा श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के नेतृत्व मे लगातार इस तरह के आपरेशन चलाये जा रहे हैं, ताकि छोटे बच्चे और महिलायें उत्पीडऩ से स्वयं को बचा सकें। इसी तारतम्य मे लालपुर मे 8 वर्ष तक के बच्चों को पोस्टर के माध्यम से अच्छे व बुरे स्पर्श का अंतर बताया गया। उन्हे यह भी समझाईश दी गई कि अपने सांथ होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं के संबंध मे निडरता और निसंकोच हो कर जानकारी दें। कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर की कार्यकर्ता प्रीति सिंह, सहायिका मीना रैदास, गायत्री, ओमवती तथा महिला थाने की उप निरीक्षक लता मेश्राम, महेंद्र भलावी, प्रआर जय सिंह के अलाव गांव के करीब 20 बच्चे उपस्थित थे।