बच्चों को दागने की कुप्रथा पर रोक लगाने जिला दण्डाधिकारी ने लगाई निषेधाज्ञा
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विभिन क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर कुपोषित कम वजन वाले तथा अन्य बीमारी से ग्रसित बच्चों का चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार कराने के बजाय चिकित्सा शास्त्र से पूर्णत: अनभिज्ञ एवं गैर पेशेवर लोगों, घर की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कुप्रथा एवं अन्धविश्वास के कारण उपचार के लिये बच्चों को गर्म लोहे की सलाखों से दागने की कुप्रथा प्रचलित है। जिससे बच्चों को शारीरिक यातनाओं का सामना करना पडता है, बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी रहती है उपचार के अभाव मे बच्चे असमय ही काल के गाल मे समा जाते है। इस कुप्रथा पर प्रतिबंध लगाने को लोकहित मे देखते हुए जिला दण्डाधिकारी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। उमरिया जिले की सम्पूर्ण भौगोलिक सीमा की परिधि मे किसी भी सार्वजनिक स्थल, आवासीय परिसर मे बच्चों को गर्म सलाख से दागने, आदेश का उल्लंघन किए जाने की दशा मे परिसर के स्वामी और प्रबंधक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
22 एवं 23 दिसंबर को ताला प्रवास पर रहेंगे केन्द्रीय इस्पात मंत्री
उमरिया। केन्द्रीय इस्पात मंत्री फ ग्गन सिंह कुलस्ते 22 एवं 23 दिसंबर को उमरिया जिले के ताला बांधवगढ के प्रवास पर रहेंगे। जिनके संपूर्ण प्रवास के लिए जिला खनिज अधिकारी उमरिया को लायजनिंग अफसर नियुक्त किया गया है।
नपा ने शुरू की पालीथीन सफई अभियान
उमरिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा नगरीय निकायों को पालीथीन के उपयोग को क्रमबद्ध तरीके से कम करनें तथा नगर की सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित करनें के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए है। नगर पालिका उमरिया द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में पड़ी पन्नी को बिनवाने का अभियान नगर पालिका की टीम द्वारा चालू किया गया । गत दिवस धावड़ा कॉलोनी क्षेत्र मे पन्नी बिनवाई गई।
ठण्ड को देखते हुए चौराहो पर की गई अलाव की व्यवस्था
उमरिया। जिले मे इन दिनों कडाके की ठण्ड पड रही है। आम जनों को ठण्ड से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद के द्वारा नगर के प्रमुख चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की गई है।