बच्चों को एक-एक पीरियड पढ़ायेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री के आतिथ्य मे 17 जुलाई को स्कूल चलें हम का राज्यस्तरीय कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले के प्रथम, द्वितीय एवं अन्य श्रेणी के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को 17 जुलाई 2023 के दिन शालाओं मे जाकर छात्रों को एक पीरियड अध्यापन कराने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये संबंधितों को विद्यालय आवंटित किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आतिथ्य मे स्कूल चले हम अभियान 2023 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 17 जुलाई को सीएम राईज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर मे आयोजित होगा। जिसका लाईव प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, आकाशवाणी एवं अन्य संचार माध्यमों द्वारा प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। हम अभियान को जन आंदोलन मे परीणित करने की दृष्टि से 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं मे जन समुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार अधिकारी आवंटित विद्यालयों मे जाकर एक पीरियड अध्यापन कराने के साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के संचालन संबंधी निरीक्षण प्रपत्र 1 एवं 2 के अनुसार करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

गणमान्य नागरिकों को प्रेरक के रूप मे आमंत्रित करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य मे 17 जुलाई को प्रस्तावित स्कूल चले हम अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है। इसके अनुसार अभियान दिवस पर जिले की सभी शालाओं मे एसएमडीसी, एसएमसी तथा अभिभावक, शिक्षक बैठकें आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम मे शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने तथा समस्त पात्र शालाओं मे विशेष भोजन का वितरण कराने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं। शासन का निर्देश है कि इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशील, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका मे आमंत्रित कर विद्यार्थियों से उनकी भेंट आयोजित की जाय। स्थानीय नागरिक, युवा व महिलायें आदि भी प्रेरक बन सकते है।
कार्यक्रम के पूर्व करें जरूरी तैयारी
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि विशिष्ट उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाडी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी, समाजसेवक, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी, मीडिया और संचार मित्र, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य कार्यक्रम और लिंक का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। आमत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, मोम कलर, कलर बाक्स, अरिगामी शीट्स, ज्यमिति बॉक्स, स्टेशनरी, विभिन्न खेलकूद सामग्री आदि भेंट कर सकते हैं। कलेक्टर डॉ. त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि स्कूल चले हम अभियान के पूर्व समस्त यथोचित तैयारिया पूर्ण कर अवगत करायेें तथा शासन द्वारा निर्धारित समयावधि मे कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्रेषित करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *