पीएम की इमरजेंसी मीटिंग मे हुई कोरोना के हालात की समीक्षा, राज्यों से समन्वय के निर्देश
नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में पीएम मोदी ने बच्चों के वैक्सीन ड्राइव को तेज करने के लिए कहा। मोदी ने निर्देश दिया कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन राज्यों को टेक्निकल सपोर्ट दिया जाए। पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा। मोदी ने राज्यों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीएम के साथ बैठक बुलाए जाने को कहा। उन्होंने कोरोना के मामलों के मैनेजमेंट के साथ नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस की निरंतरता सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर डाला। पीएम मोदी ने इस बैठक के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। 15 से 18 साल के यंगस्टर्स सहित हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस को जारी रखना सुनिश्चित किया। समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के डीजी समेत कई अधिकारी शामिल हुए। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही मीटिंग में PM ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए थे।
संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है। रविवार सुबह तक संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 केस सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। टॉप 10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले देश में शुक्रवार को 1 लाख 41 हजार 986 और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख 84 हजार 580 है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (41,434), दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। टॉप 10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख 84 हजार 580 है।
ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 552 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 3,623 हो गई है। वहीं, इस वैरिएंट से संक्रमित 1,409 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
मप्र मे 2040 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भोपाल में 489, ग्वालियर में 291 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर में 52 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। वहीं, जबलपुर में 192 लोग नए संक्रमित मिले हैं। मई में एक दिन में इतने मरीज सामने आ रहे थे। जून में एक्टिव केस इतने ही थे। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2040 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केस 6849 हो गए। पॉजिटिवटी रेट 3% पहुंच गया है। इंदौर में 621 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गईं 3 लड़कियां और 1 कस्टमर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भोपाल में 434 नए केस आए हैं। ग्वालियर में 304 और जबलपुर में 152 नए संक्रमित मिले। सीहोर, जबलपुर और भोपाल में 1-1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी रविवार को कोविड पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ राजेश सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही, कलेक्टर ने ट्वीट भी किया है। उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
Like this:
Like Loading...
Related
Advertisements
Advertisements