बच्चों के वजन और लंबाई की माप करायें
कमिश्नर राजीव शर्मा ने अभिभावकों की अपील, संभाग मे 27 तक चलेगी स्पर्धा
बांधवभूमि, उमरिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार कुपोषण की दर मे कमी लाने तथा समुदाय मे सुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से शहडोल संभाग अंतर्गत सभी जिलों मे गत 21 मार्च से आगामी 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने संभाग के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र मे 6 वर्ष तक के बच्चों को ले जाकर उनके वजन एवं लंबाई की माप करायेंं तथा केंद्र मे संचालित अन्य सेवाओं से भी लाभान्वित हों। उन्होने समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि वे आगे बढ़कर इस अभियान मे भागीदार बने। इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों मे अपने बच्चे के स्वास्थ्य को बेहतर करने के प्रति स्पर्धा जागृत करना है। कमिश्नर श्री शर्मा ने बताया कि संभाग के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र मे प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक बच्चों की लंबाई एवं वजन की माप ली जाएगी। 23 से 27 मार्च तक 1 बजे से सायं 5.30 बजे तक घर-घर पोषण दस्तक देकर छूटे हुए बच्चों की लंबाई एवं वजन की माप ली जाएगी।