बच्चियों को बताया गुड टच-बेड टच का अंतर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
महिलाओं एवं बच्चों को उत्पीडऩ और अपराधों के प्रति सतर्क रहने एवं बचाव की जानकारी देने के मकसद से महिला पुलिस द्वारा गत दिवस शहर के विभिन्न छात्रावासों मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) श्रीमती भारती जाट के मार्गदर्शन मे महिला पुलिस द्वारा स्थानीय शासकीय आदिवासी जिला स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास, शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास एवं अनुसूचित जाति सीनियर महाविद्यालय कन्या छात्रावास मे बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों, गुड टच-बैड टच का अंतर तथा अपहरण आदि से रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा द्विवेदी एवं उप निरीक्षक लता मेश्राम द्वारा विद्यालय व महाविद्यालयों मे पढ़ रही छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग भी दी गई। सांथ ही बच्चों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम मे महिला थाने से प्रधान आरक्षक शिवकुमारी तथा महेंद्र कुमार भलावी, आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अधीक्षक परनिया मार्को, अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास अधीक्षक सुनीता धुर्वे तथा छात्रावास की करीब 120 छात्राएं उपस्थित थीं।
बच्चियों को बताया गुड टच-बेड टच का अंतर
Advertisements
Advertisements