बच्चा और मुनुवा ने की थी लूट

नौरोजाबाद मे चाकू अड़ा कर बैग लूटने के मामले मे दो गिरफ्तार
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। नगर मे विगत दिनो एक युवक की गर्दन पर चाकू अड़ा कर लूट की घटना को अंजाम देने के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के नाम धनराज उर्फ बच्चा पिता सजना डोमार 40 एवं उसका साला शिवम पिता मुनुवा हरिजन 26 बताये गये है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर ये दोनो लोग अपनी बाइक पर सवार होकर स्थानीय मुंडी खोली पहुंचे और अन्नपूर्णा फाइनेंस के फील्ड क्रेडिट आफिसर सौरभ पिता शत्रध्न तिवारी 21 वर्ष के गले चाकू लगा कर उनका बैग लूट लिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके बैग मे एक लाख से अधिक नगदी, लैपटॉप टेबलेट तथा कम्पनी के ज़रूरी दस्तावेज थे। इस सूचना पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू किये गये। पुलिस की तत्परता से जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। आरोपियों के कब्जे करीब 58 हजार तथा घटना मे प्रायुक्त बाइक जप्त की गई है। बताया गया है कि आरोपी धनराज उर्फ बच्चा आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है, जिस पर लूट एवं चोरी के क़ई मामले पंजीबद्ध है। इसके विरुद्ध कुछ माह पहले जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई है, तभी से वह फरार चल रहा था।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *