बचाव के लिये जरूरी है वैक्सीन के दोनो डोज

बचाव के लिये जरूरी है वैक्सीन के दोनो डोज
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों से मांगा सहयोग
उमरिया। कोरोना महामारी के संक्रमण से जनता की सुरक्षा के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 25 और 26 अगस्त को प्रदेश और जिले मे वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जायेगा। सभी राजनैतिक दल मानवता की रक्षा के इस कार्य मे सक्रिय भागीदारी निभायें। उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन्हे तत्काल वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित हैं, इसके कोई भी दुष्परिणाम नहीं हैं। गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्ति, गर्भवती एवं धात्री माताएं भी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने साफ किया कि यदि कोविड संक्रमण से बचना है तो स्वयं के सांथ अपने पूरे परिवार और जिले को वैक्सीनेशन दोनो डोज लगवाना अनिवार्य है। तभी कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाा जा सकता हैं।

आकड़े एकत्रित करनें सीईओ की लगाई ड्यूटी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर एवं पाली अपने अपने क्षेत्र मे वैक्सीनेशन के आकड़े एकत्रित करनें एवं आवश्यक वैक्सीन एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचानें की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेें।

कमिश्नर का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा का जिले मे आज 25 अगस्त को राजस्व अभियान की मानीटरिंग हेतु तामान्नारा मे प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया हैं। भ्रमण कार्यक्रम की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।

गवर्निग बोर्ड की बैठक 27 अगस्त को
उमरिया। कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निग बोर्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना अंतर्गत आत्मा गवर्निग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सायं 4 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

जिला स्तरीय रोजगार मेंले का आयोजन 3 सितंबर को
उमरिया। अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार से जोडऩें की मुहिम प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिलें के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हों, के उद्देश्य से 3 सितंबर को रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे जिला स्तरीय रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेंले मे बाहर से कंपनियों को आमंत्रित किया गया हैं, इसके साथ ही विभिन्न निर्माण विभागों, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, थर्मल पावर, कोल इंडिया, एमपीआरडीसी, खनिज विभाग, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सहित जिले मे कार्य करने वाली अन्य कंपनियां रोजगार मेंले मे शामिल होकर अपनी आवश्यकता अनुरूप युवाओं का चयन कर सकेंगी। रोजगार मेलें का नोडल अधिकारी महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला को बनाया गया है। इस संबंध में कोई भी जानकारी उनके मोबाइल नंबर 9109050262 से प्राप्त की जा सकती हैं।

जिले मे आज दिनांक तक 691.7 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे आज दिनांक तक 691.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ़ मे 637.9 मिमी, मानपुर मे 778.4 मिमी तथा पाली मे 659 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक 955.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ़ मे 1102.3 मिमी, मानपुर मे 858.9 मिमी तथा पाली मे 904. 8 मिमी वर्षा शामिल है। बीते 24 घंटे मे 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें मानपुर में 3.2 मिमी वर्षा शामिल है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *