बचपन से हो यातायात नियमों की जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर की जनता से जागरूकता की अपील
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि बच्चों को बचपन से ही यातायात नियमों के प्रति सचेत होना अत्यंत आवश्यक है। यह कार्य परिजनों द्वारा किया जाना चाहिए। एसपी की ओर से जारी वीडियो मे नागरिकों से अपने बच्चो को यातायात के प्रति जागरूक करने की अपील की गई है। बताया गया है कि पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग विषयों पर इस जागरूकता वीडियो का फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अलावा नगर पालिका की विज्ञापन प्रदर्शनी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा ताकि आमजनो के बीच यातायात नियमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो और वे इनका पालन करें ताकि दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।
बच्चों को दिलाई नियम पालन की शपथ
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के बांधवगढ़ बाल कल्याण हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया। यातायात प्रभारी सूबेदार शरद श्रीवास्तव, चंद्रभान महोबिया एवं आरक्षक अतुल अग्रहरि द्वारा बच्चों को खुद तथा अपने परिजनों को यातायात संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गीता सिंह, अध्यापक संजय सिंह, हिमांशु बघेल, विजय चौधरी व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *