बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर कर रहा श्रमिकों का शोषण

एसईसीएल की कंचनपुर खदान मे कंपनी की मनमानी, श्रम विभाग मौन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे एसइसीएल जोहिला एरिया द्वारा संचालित कंचनपुर खुली खदान मे मिट्टी निकालने के काम मे लगी बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा नियमो का उल्लंघन कर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह कंपनी श्रमिकों से 8 घंटे की जगह 12 से 16 तक काम करा रही है। जबकि उन्हे पारिश्रमिक केवल 8 घंटे का ही दिया जाता है। वहीं मिट्टी की खुदाई और परिवहन के दौरान इलाके मे दिन भर धूल उड़ती रहती है। कंपनी द्वारा सिचाई नहीं कराने से श्रमिक डस्ट मे काम करने के लिये मजबूर हैं। बघेल इंंफ्रास्ट्रक्चर परिसर मे ना तो प्राथमिक चिकित्सा और ना ही एम्बुलेंस की सुविधा मौजूद है। यहां तक कि केवल 220 श्रमिकों स्वीकृति के बावजूद कम्पनी 250 वर्करों से काम ले रही है। इस तरह से नियमो को ताक मे रख कर कम्पनी नकेवल श्रमिकों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बल्कि उनके सांथ घोर अन्याय भी कर रही है। इस मामले मे जिले का श्रम विभाग पूरी तरह से मौन है। ऐसा लगता है कि विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *