पटना। बिहार के बगहा में 10 लोगों की जान लेने वाले आदमखोर बाघ का आतंक अब खत्म हो गया है। बाघ के पीछे लगी टीम ने बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक बाघ इलाके के ही गन्ने के खेत में छिपा था जहां रेस्क्यू टीम ने उस घेर लिया। टीम के शूटर्स ने बाघ को तीन गोलियां मारी, जो सीधे जाकर बाघ को लगी। गोली लगने पर बाघ दर्द से दहाड़ा। बाघ को गोली लगने के बाद टीम ने हर तरफ से बाघ को धीरे धीरे घेरना शुरू किया। बता दें कि आदमखोर बाघ ने हाल ही में आठ लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा था। इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए हैदराबाद से खास टीम आई। एक्सपर्ट के साथ डॉक्टर भी बाघ को पकड़ने में लगे रहे। जानकारी के मुताबिक बाघ को पकड़ने के लिए 60 फॉरेस्ट गार्ड, पांच वैन, चार बड़े जाल, दो ट्रैंकुलाइजर गन, दो ट्रैक्टर, 40 सीसीटीवी कैमरे और एक ड्रोन लगाए गए थे। बता दें कि बगहा में ये बाघ बीते नौ महीनों से आतंक मचा रहा था। जानकारी के मुताबिक अब तक इलाके में इतना खतरनाक बाघ कभी नहीं आया है जिसे जान से मारने के आदेश देने पड़े हों। आमतौर पर इन बाघों या जंगली जानवरों को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा जाता है।
बगहा मे खत्म हुआ बाघ का आंतक, कड़ी मशक्कत के बाद मार गिराया
Advertisements
Advertisements