बका लहरा रहा आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिछुआ मे बका लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी विनोद पिता शिवकरण बैगा 28 निवासी ग्राम बिछुआ द्वारा बब्लू बैगा की दुकान के पास आम रोड़ मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25(1-बी)(बी)आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
बका लहरा रहा आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements