बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कथली तिराहा के पास बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की जित्तू पारधी पिता वीरन पारधी 22 निवासी मौहार टोला चंदिया द्वारा कथली तिराहा के पास चदिया मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के कालरी स्कूल के सामने अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू पिता दीना बर्मन 23 निवासी फजिलगंज जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 12 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भमरहा मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की टीकम पिता गणेश यादव 32 निवासी ग्राम पिपरीटोला भमरहा अपने खेत मे काम कर रहा था तभी सुरेश यादव निवासी भमरहा वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अखड़ार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोहन पिता स्व. शुकल कोल 32 निवासी ग्राम अखडार के सांथ स्थानीय निवासी बिसारद कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।