बकायादारों के खाते होंगे सीज

विद्युत विभाग लिखेगा बैंकों को पत्र, संपत्ति की जब्ती और कुर्की की कार्यवाही भी
बांधवभूमि, उमरिया
बिजली के बकाया बिलों की फंसी रकम को निकालने के लिये विद्युत विभाग ने अब कई तरह के तरीके आजमाने की तैयारी की है। इसमे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने से लेकर अचल संपत्तियों की जब्ती, कुर्की और बैंक खातों को सीज करने की कार्यवाहियां शामिल हैं। इसके लिये मण्डल को शासन स्तर से कई दिन पहले ही दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार की लोक लुभावन योजनाओं के अलावा बड़ी संख्या मे बिल जमा नहीं होने के कारण मण्डल के करोड़ों रूपये वर्षो से फंसे हुए है। इसके चलते विभाग की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। हालत यह है कि कम्पनी को वेतन देने के लाले पड़ रहे हैं, वहीं नये प्रोजेक्टों का कार्य भी ठप्प पड़ गया है।
विवाद के बाद सिर्फ बाईक उठाने का निर्णय
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब्ती और कुर्की आदि प्रयासों के बाद भी राशि न मिलने पर आधार से सर्च कर उपभोक्ताओं के बैंक खातों की जानकारी एकत्रित की जायेगी। इसके बाद संबंधित बैंक को बकायादार का खाता सीज करने को कहा जायेगा। अन्य उपायों से बिल न जमा करने पर घर का कनेक्शन काटने, मोहल्ले का सेक्शन और गांव के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति बंद करने जैसी कार्यवाहियां की जा रही हैं। बताया गया है कि बिजली की लंबित राशि वसूलने के लिये पशु तथा अन्य सामग्री जब्त करने से कई स्थानो पर हुए विवाद के बाद अब घरों से केवल मोटरसाईकल उठाने का निर्णय लिया गया है।
आज से जिले भर मे शिविरों का आयोजन
विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उमरिया वृत्त अंतर्गत वितरण केंद्रों मे शिविर आयोजित कर राजस्व संग्रहण, डिस्कनेक्शन, विजिलेंस रिकवरी इत्यादित कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी मे करकेली विकासखण्ड मे 28 मार्च को सेहरा, सिलौडी, 29 मार्च को सिंहपुर, ठूठाकुदरी, 30 मार्च को उंचेहरा, उजान, 31 मार्च को बडग़ांव मे शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड मे 28 मार्च को लखनौटी, मझखेता, 29 मार्च को माला, अमिलिया, 30 मार्च को नौगवां, परासी, 31 मार्च को पतौर, रक्सा, समरकोइनी, भरेवा वितरण केंद्र के इटमा कसेरू मे 28 मार्च को, पनपथा, पलझा मे 29 मार्च को, असोढ़, उमरिया मे 30 मार्च को देवगवां, चंसुरा मे 31 मार्च को षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार चंदिया मे 28 मार्च को सलैया, बडख़ेरा, 29 मार्च को बीजापुरी, मानिकपुरी, 30 मार्च को डोडगवां, हर्रवाह तथा अमदरा मे 31 मार्च को शिविर आयोजित किया जाएगा। उमरिया ग्रामीण अंतर्गत 28 मार्च को बडेरी, महिमार, 29 मार्च को खेरवा खुर्द, 30 मार्च को घंघरी, 31 मार्च को लोढ़ा मे, बिरसिंहपुर पाली अंतर्गत 28 मार्च को मलियागुड़ा, 29 मार्च को सुंदरदादर मे, 30 मार्च को तिवनी मे तथा 31 मार्च को गिंजरी मे, मंगठार अंतर्गत टकटई में 30 मार्च को, कुरकुचा मे 31 मार्च को तथा उमरिया शहर अंतर्गत पुराना पड़ाव में 30 मार्च को तथा खलेसर मे 31 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *