बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश तथा थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह मार्गदर्शन मे जारी सघन गश्ती अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध तरीके से खोदा गया कोयला बरामद किया है। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया गया है कि नगर और आसपास इलाकों मे बंद पड़ी कोयला खदानो से एक बार फिर माफियाओं द्वारा कोयला निकाला जा रहा है। भारी जोखिम होने के बावजूद पैसे की लालच देकर मजदूरों से यह कार्य काराया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस का यह अभियान सतत जारी रहेगा।
बंद पड़ी खदानो से कोयला निकलवा रहे माफिया
Advertisements
Advertisements