बंद ट्रेनो का शुरू करने तथा पाली स्टेशन का नाम बदलने की मांग
स्थानीय युवाओं ने रेलवे बोर्ड के सदस्य अभिलाष पाण्डेय को सांैपा ज्ञापन
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय युवाओं ने भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व मे गत दिवस अल्प प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ. अभिलाष पांडेय से मुलाकात कर उनसे कोविड-19 के कारण बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराने की मांग की। इस मौके पर हिमांशु तिवारी ने कहा कि उनका क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है, जहां से सैकड़ों की संख्या मे छात्र-छात्राएं शिक्षा गृहण करने शासकीय महाविद्यालय, आईटीआई उमरिया, नरसिंह पॉलिटेक्निक आदि स्थानो पर आवागमन करते हैं। इसके अलावा क्षेत्र मे कई कोयला खदाने, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र जैसे संस्थान हैं। ट्रेने न चलने के कारण हर वर्ग को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए बंद पड़ी यात्री गाडिय़ां तत्काल प्रारंभ कराने की पहल की जाय। इसके अलावा लोगों ने श्री पाण्डेय से पाली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर बिरासिनी धाम करने की भी मांग की। ज्ञापन सौंपते समय हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति, पारस सिंह परिहार, विजय बैगा, करन बैगा, महेंद्र तिवारी, जय प्रकाश साहू सहित सैकड़ों की संख्या मे युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।