बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान

वन विभाग नहीं चला रहा पकडऩे का अभियान
मानपुर। जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत मानपुर नगर में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग भारी परेशान हो रहे हैं। इस संबंध मे कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन अभी तक वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका परिणाम लोगों मे नाराजगी है। उमरिया जिले के मानपुर नगर मे इन दिनों बंदरों का आतंक इतना ज्यादा है की ग्रामीण जन सुकून से भोजन भी नहीं कर पाते। बंदर घर मे घुसकर परोसी हुई थाली उठाकर ले जाते हैं। वह उपयोगी वस्तु जैसे हरी सब्जी जैसी चीजें छत मे या आंगन मे कुछ भी सामग्री आदमी रखकर सुख वाता है तो वह भी बंदरो की वजह से नहीं बच पाती। बंदर अब इतने खतरनाक हो चुके हैं कि लोगों को थोड़ा भी नहीं डरते और घर के अंदर घुसने की कोशिश करते हैं साथ ही इंसानों को घायल भी कर देते हैं और यदि बंदरो को लाठी दिखाई जाती है तो वे ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। इस प्रकार की घटनाओं के कारण ग्रामीणों मे नाराजगी बढ़ती जा रही है इस विषय पर वन विभाग को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही किए जाने चाहिए ताकि दोबारा इस तरह की अप्रिय घटना ना घट सके।

मानपुर मे जमकर हो रही शराब की अवैध बिक्री
मानपुर। जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत शराब ठेकेदारों द्वारा गांव-गांव में शराब बिकवाई जा रही है। जनपद क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव मे करीब डेढ़ से दो दर्जन स्थानों पर अवैध शराब परोसी जा रही है। जितनी शराब की बिक्री लाइसेंसी शराब की दुकानों मे नहीं होती उससे ज्यादा बिक्री गांव मे खुलेआम अवैध अड्डों मे होती है। ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से शराब की खेप पहुंचाई जाती है। मानपुर मे अस्पताल के बगल से, लंका टोला, गोबर्दे, कठार, सेमरा, बल्हौड, अमिलिया, परासी, बिजौरी और ऐसे कई गाँव है जहाँ अवैध रूप मे शराब के ठीहे संचालित हैं और मनमाने दामों मे शराब बेची जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *