नई दिल्ली। कांग्रेस हाईकमान ने पश्चिम बंगाल में २०२१ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वाम दलों से गठबंधन को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ बंगाल के चुनाव अब त्रिकोणीय होंगे। यहां सत्ताधारी तृणमूल और भाजपा के अलावा अब कांग्रेस-लेफ्ट अलायंस के बीच लड़ाई होगी। बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से लेफ्ट दलों के साथ मिलकर तृणमूल शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितिन प्रसाद ने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी ताकत से भाजपा और तृणमूल के खिलाफ लड़ेगा और बंगाल के उस गौरव को वापस लाएगा, जिसे इन दोनों पाॢटयों ने तबाह कर दिया है।
बंगाल मे वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Advertisements
Advertisements