बंगाल मे खूनी संघर्ष, 10 लोग जिंदा जले

बीरभूम मे दर्जनों घरों मे आगजनी, तृणमूल नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा
कोलकाता । बंगाल के बीरभूम में तृणमूल नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की जान चली गई। बागुती गांव में TMC नेता भादू शेख के मर्डर के बाद गुस्साए लोगों ने दर्जनों घरों में आग लगा दी। जिसमें 10 लोग जिंदा जल गए। पुलिस को एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं। वहीं हिंसा के बाद राज्य के गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच तल्ख बयानबाजी शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि भादू शेख की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एसडीपीओ रामपुरहाट को हटा दिया गया है। घटना के बाद बीरभूम के जिलाधिकारी, दमकल अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
गवर्नर पर भड़कीं ममता बनर्जी
बीरभूम हिंसा मामले में राज्यपाल के ट्वीट पर ममता बनर्जी भड़क गई हैं। उन्होंने पत्र लिखकर राज्यपाल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसे तुरंत वापस लें। ममता ने कहा कि संविधान की गरिमा का पालन करें और जिस मामले की जांच चल रही है, उस पर टिप्पणी करने से बचें। राज्यपाल ने हिंसा के बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि भयानक हिंसा और आगजनी की घटना से संकेत मिलता है कि बंगाल हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है।
भाजपा ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम है, हमने राज्यपाल से इस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। भाजपा ने मामले में 5 मेंबर की एक टीम बनाई है, जो घटनास्थल पर जाएगी।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
बीरभूम की घटना को लेकर बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद मजमूदार ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह पूरे मामले को खुद ख रहे हैं। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस पर रिपोर्ट तलब की है।
जांच के लिए SIT का गठन
इस मामले में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। इसमें ADG वेस्टर्न रेंज संजय सिंह, CID ADG ग्यानवंत सिंह और DIG CID ऑपरेशन मीरज खालिद शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि घटनास्थल पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम को भेजा गया है।
तृणमूल नेता पर फेंका गया था बम
भादू शेख तृणमूल कांग्रेस के रामपुरहाट से पंचायत नेता थे। सोमवार रात को शेख स्‍टेट हाईवे- 50 पर जा रहे थे, इसी दौरान उन पर बम फेंका गया। इसके बाद उन्‍हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।
ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामपुरहाट में हुई घटना की निंदा की है। हिंसा में 10 निर्दोष लोगों की मौत से स्तब्ध हूं। ये घटना साबित करती है कि ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।बीरभूम मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अनुचित बयान देने से परहेज करने और प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
कुछ दिन पहले एक दिन में हुई थी दो पार्षदों की हत्या
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की एक घटना 13 मार्च को हुई थी। जब हाल ही में चुने गए दो पार्षदों को सरेआम गोली मार दी गई थी। इनमें से एक TMC और दूसरा कांग्रेस पार्टी से था। TMC नेता अनुपम दत्ता उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के पार्षद थे। वहीं, कांग्रेस पार्षद तपन कंडू पुरुलिया के झालदा में चार बार जीत चुके थे। दोनों को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी थी। TMC नेता की हत्या की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *