पुलिस की गाड़ी फूंकी, महिला अफसर से शुभेंदु अधिकारी बोले- डोंट टच माय बॉडी
पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहेक विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजुमदार को भी हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने के दौरान शुभेंदु अधिकारी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शुभेंदु एक महिला पुलिस ऑफिसर से कह रहे हैं- डोंट टच माय बॉडी, आई एम मेल। वीडियो को अभिषेक बनर्जी ने भी पोस्ट किया है।इसके अलावा आसनसोल से विधायक लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया। लॉकेट वही नेता हैं जिन्होंने आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वे चुनाव हार गई थीं। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का भी सिर फट गया। हालांकि देर शाम उन्हें हिरासत से छोड़ दिया गया।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा के आंदोलन को लेकर पश्चिम बंगाल के गृह सचिव से 19 सितंबर को रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी व्यक्ति को अवैध तरीके से डिटेन नहीं किया जाए। साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी किसी तरह का नुकसान न हो।
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का मार्च
भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था। इसे सचिवालय चलो मार्च (नबन्ना चलो मार्च) नाम दिया गया है।इसके लिए दो दिन पहले से ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ता और नेता ट्रेन और बसों से कोलकाता पहुंच रहे थे।पुलिस ने प्रदर्शन के खिलाफ सख्ती दिखाई। भाजपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिलों में ही पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ट्रेन और बसों से आने वाले कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल पर ही पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ।
बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही
सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान भाजपा नेता अधिकारी ने कहा, ‘बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ नहीं है, इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं।’ दिलीप घोष ने बंगाल पुलिस पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की तरह काम करने का आरोप लगाया है।