बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा

कूचबिहार में पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग में 5 की मौत, चुनाव आयोग ने जिले में नेताओं के आने पर 72 घंटे की रोक लगाई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को चौथे फेज के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं। कूचबिहार में हुई चुनावी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई। सबसे पहले बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। इसमें वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद सितालकुची में बूथ नंबर 126 में भीड़ ने CISF के जवानों पर धावा बोल दिया। सेल्फ डिफेंस में फोर्स को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 4 अन्य घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने जिले में किसी भी पार्टी के नेताओं के आने पर रोक लगा दी है। यह रोक 72 घंटे तक रहेगी। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं और वोटिंग करा रहे कर्मचारियों की जान बचाने के लिए CISF के जवानों के लिए फायरिंग करना जरूरी हो गया था। भीड़ ने जवानों के हथियार भी छीनने की कोशिश की थी। इसके अलावा 5वें फेज के चुनाव के लिए प्रचार का समय अब 48 घंटे के बजाय 72 घंटे पहले खत्म हो जाएगा।

ममता ने अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया
इस मामले में TMC ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी इलेक्शन कमीशन से शिकायत की। पार्टी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि ये घटनाएं ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के घेराव के बयान के कारण हुई हैं।वहीं, प्रदेश की CM ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में इस घटना के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह हिंसा की घटना के साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती, क्योंकि वे तो गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं। ममता ने कहा कि मैं रविवार को माथाभंगा हॉस्पिटल और वहां से अलीपुरद्वार जाऊंगी। आचार संहिता के कारण मैं आज कूच बिहार नहीं जा सकी, क्योंकि वहां वोटिंग चल रही थी।केंद्रीय सुरक्षाबलों की 71 कंपनी भेजी
सीतलकुची में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 71 कंपनियां भेजी हैं। इसमें बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स ( BSF) की 33, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 13, इंडियन तिब्बत बॉर्डर फोर्स (ITBP) की 13, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 9 और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) की 4 कंपनियां शामिल हैं।
EC ने कहा, दो लोगों को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल के CEO (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) आरिफ आफताब ने कहा कि सीतलकुची के बूथ नंबर 126 पर हुई फायरिंग की रिपोर्ट हमें मिल चुकी है। रिपोर्ट DM और SP ने सौंपी है। इसके अलावा बूथ नंबर 285 में हुई हिंसा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस मामले में दो स्थानीय आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
एक बूथ पर वोटिंग स्थगित
चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतालकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दे दिए। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
अब तक 76% से ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में 76.16% वोटिंग हुई। इस चरण में 373 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इनकी किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ मतदाताओं ने किया। हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरद्वार की 5, कूच बिहार की 9 और हुगली की 10 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री सहित 3 सांसदों ने भी चुनाव लड़ा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *