बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के 5 विधायक भाजपा में शामिल

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। अब टीएमसी को सोमवार को फिर झटका लगा जब उनके 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्याशी सरला मुर्मू सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। पिछले करीब तीन महीने से टीएमसी के खेमे में खलबली मची है। एक के बाद एक टीएमसी के दिग्गज भाजपा में शामिल हो रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरन चटर्जी के अलावा करीब आधा दर्जन एक्टर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कई और नेता पार्टी छोडऩे की लगातार धमकी दे रहे हैं। टीएमसी इस बार 294 में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तीन सीटें सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी गई हैं। इस बार की लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। मसलन इस बार इस बार 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। लेकिन अब इसकी संक्या घटकर 49 हो गई है। इसके अलावा इस लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या कम है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *