ममता बोलीं- विपक्षी गठबंधन के साथ आने में कोई ईगो नहीं, चाहती हूं भाजपा हीरो से जीरो बने
कोलकाता/ लखनऊ।2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर बिहार के CM नीतीश कुमार अपने डिप्टी तेजस्वी के साथ सोमवार को कोलकाता पहुंचे। दोनों ने बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात की। नीतीश ने कहा कि बातचीत पॉजिटिव रही। ममता ने कहा- उन्हें भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के साथ जाने में कोई ईगो नहीं है। मैं चाहती हूं कि भाजपा अगले चुनाव में हीरो से जीरो बन जाए।मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नीतीश ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों का एक मंच पर आना बहुत जरूरी है। इसके लिए विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनानी होगी। ममता जी के साथ बातचीत अच्छी रही। हम आगे भी अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।नीतीश-तेजस्वी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलेंगे। तीन नेताओं की मुलाकात 2024 लोकसभा चुनाव के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र में सरकार गठन के लिहाज से ये तीनों राज्य बहुत अहम हैं। यूपी से लोकसभा की 80 सीटें, बिहार से 40 और बंगाल से 42 सीटें आती हैं। यानी 545 सदस्यों वाली लोकसभा की 162 सीटें अकेले इन तीन राज्यों में हैं।मीडिया से बातचीत में ममता ने कहा- हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे। हमें यह संदेश देना है कि हम सब एक साथ हैं। हमारा कोई व्यक्तिगत ईगो नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं। हमारे बीच विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने पर बात हुई है।मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें बिहार के लोगों को भी एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा हीरो से जीरो बन जाए।बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अपने लिए कुछ नहीं चाहता हूं। हमारी कोई निजी इच्छा नहीं है, हम पूरे देश के हित के बारे में सोच रहे हैं। अभी जो कुछ भी हो रहा है, लोग पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्कर में हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि देश सुरक्षित रहे।देश की आजादी के लिए जो इतनी बड़ी लड़ाई हुई, उसके बारे में नई पीढ़ियों को पता होना चाहिए। लोग आज तक सब कुछ बदल देना चाहते हैं। अगर सब लोग एक साथ हो जाएंगे तो देश सुरक्षित हो जाएगा। हम इसके लिए ही काम कर रहे हैं। नीतीश और तेजस्वी आज ही लखनऊ में UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलेंगे।
Advertisements
Advertisements