खड़गपुर । पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला कर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र कर टीएमसी चीफ पर सवाल उठाए। पीएम ने आरोप लगाया कि बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की कई बार जान लेने की कोशिश हुई लेकिन वह डरे नहीं। पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी के 130 के करीब कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे। दिलीप घोष ना चैन की नींद सोए हैं न दीदी की धमकियों से डरे हैं। उन पर अनेक हमले हुए हैं। मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई लेकिन वहां बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।’ पीएम मोदी ने कहा ‘बंगाल में शिक्षक भर्ती के नाम पर बंगाल का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने को मजबूर है। जो बोर्ड और कमीशन भर्तियों के लिए बनाए गए, उन्हें टीएमसी के हवाले कर दिया गया है।दीदी कहती हैं कि खेला होबे…यहां के लोग कहते हैं कि खेला शेष होबे और विकास आरंभ होबे। पीएम मोदी ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भाइपो तंज कर कहा, भाइपो का मतलब बंगाली में भतीजा होता है। पीएम ने कहा, पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। दीदी को आपने जनादेश दिया लेकिन दीदी ने आपके साथ विश्वासघात कर आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया। दीदी को लगता है कि अगर केंद्र की योजना का फायदा लोगों को होगा तब वहां मोदी को वोट देंगे। पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिंगल विडो सिस्टम है। बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम है… भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता।’ पीएम मोदी ने कहा, तृणमूल के वसूली गिरोह और सिंडिकेट के कारण कई उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक उद्योग चलने दिया गया, जिसका नाम माफिया उद्योग है।
बंगाल आबाद रहे, इस कारण भाजपा के 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया: पीएम मोदी
Advertisements
Advertisements