फ्रांस के राष्ट्रपति को सरेआम जड़ा तमाचा

फ्रांस के राष्ट्रपति को सरेआम जड़ा तमाचा
वल्र्ड डेस्क। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस की यात्रा के दौरान एक शख्स ने सरेआम तमाचा जड़ दिया जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। इस मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है। इस घटना के बाद मैक्रों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी ने तुरंत उस व्यक्ति को जमीन पर गिरा दिया, और फिर राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ट्विटर पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में हरे रंग की टीशर्ट और चश्मे में एक व्यक्ति को मैक्रों के चेहरे पर थप्पड़ मारने से पहले फ्रेंच में डाउन विद मैक्रोनिया चिल्लाते हुए दिख रहा है। वहीं फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया है। घटना के तुरंत बाद, उन्होंने नेशनल असेंबली को बताया कि लोकतंत्र का मतलब बहस और वैध असहमति है। इसका मतलब कभी भी ङ्क्षहसा, मौखिक आक्रामकता और शारीरिक हमला नहीं होना चाहिए।

 

Advertisements
Advertisements

8 thoughts on “फ्रांस के राष्ट्रपति को सरेआम जड़ा तमाचा

  1. Oh my goodness! Outstanding report dude! Many thanks, Nevertheless I am dealing with problems with your RSS. I donA­t understand The explanation why I can’t be a part of it. Is there anybody else acquiring similar RSS issues? Any one who is aware of the answer will you kindly answer? Many thanks!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *