फोन नहीं उठाया तो कर दी हत्या

फोन नहीं उठाया तो कर दी हत्या
अनूपपुर पुलिस ने किया महिला के कत्ल का खुलासा, अरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज, भूपत साहू
अनूपपुर। गत थाना कोतवाली अनूपपुर मे इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटपरिया टोला मे एक महिला अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर मृत अवस्था में पड़ी है। प्रकरण महिला हत्या से संबंधित होने के कारण अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रतीत हो रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को निर्देश देते हुए एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटनास्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिये। घटनास्थल का निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका भगवती चर्मकार 28 वर्ष है जिसके गाल पर चोट के निशान है तथा मृत्यु गला घोटने से होना प्रतीत हो रही है। पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ प्रारंभ की गई एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर यह ज्ञात किया गया कि रवि यादव पिता बुद्धु यादव 30 वर्ष जो ग्राम अगरियानार पिपरिया का निवासी है, का मृतिका के घर आना जाना था।
शहडोल से पकड़ा गया अरोपी
पुलिस टीम ने रवि यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान रवि यादव ने बताया कि उसका मृतिका के घर आना जाना था। 27अक्टूबर की रात्रि को भी उसने मृतिका से फोन पर बात करने की कोशिश पर उसने फोन नहीं उठाया रही थी और रवि यादव का मोबाईल नम्बर ब्लैक लिस्ट कर दिया। इसके बाद जब रवि मृतिका से मिलने शांम को उसके घर गया तो देखा कि वह काफी देर से फोन पर बात कर रही है। मृतिका का भाई भी उस समय घर पर था। जैसे ही मृतिका का भाई बाहर गया, आरोपी रवि यादव मृतिका के घर मे आ गया। तभी फोन पर लंबी बात करने को लकर दोनों का विवाद हुआ। इसी दौरान आवेश मे आ कर आरोपी ने भगवती को घर से बाहर निकाल कर उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद रवि यादव फरार हो गया। जिसे कोतवाली पुलिस की गठित विशेष टीम द्वारा शहडोल से पकड़ा गया।
स्वीकार किया जुर्म
आरोपी रवि यादव पिता बुद्धु यादव 30 वर्ष निवासी अगरियानार पिपरिया ने पुलिस के सामने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा, उनि प्रवीण साहू, सउनि सुरेश अहिरवार, सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा सहित थाना कोतवाली की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *